राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सोमवार दोपहर के बाद धूल भरी आंधी और गरज के साथ भारी बारिश जमकर तबाही मचाई। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने एनसीआर के कई हिस्सों में तूफान से पेड़ और होर्डिंग उखड़ गए। इसके अलावा, दिल्ली की जामा मस्जिद के मुख्य गुम्बद का ऊपरी पीतल का हिस्सा भी गिर गया है। वहीं, आंधी-पानी के चलते सवा घंटे में ही दिल्ली के तापमान में 15 डिग्री सेल्सयस तक की गिरावट हुई
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation