केवाईसी के माध्यम से अब समस्त बिजली उपभोक्ताओं को होंगे अनेको लाभ
---लखनऊ।उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटिड पूरे प्रदेश में बिजली उपभोक्ता पहचान वा समाधान योजना के तहत केवाईसी अभियान चला कर समस्त बिजली उपभोक्ताओं की पहचान कर उनके मोबाइल नम्बर वा ईमेल को ऑनलाइन करने का अभियान चला रही है।यानी कि अब बिजली उपभोक्ता को अपने बिल की जानकारी के साथ साथ तमाम तरह की योजनाओं के बारे में भी पता हो सकेगा।इतना ही नही भुगतान ना होने पर विधुत की पूरी जानकारी,बिल भुगतान की सुविधा,विधुत बाधित होने पर पूर्व जानकारी मिल सकेगी।इसी के साथ किसी भी समस्या का निराकरण तुरन्त होगा।फिलहाल अब ना तो उपभोक्ता को किसी दलाल को पकड़ना पड़ेगा और ना ही बिजली घर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।बताते चले वर्तमान में केवाईसी अभियान गत 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगा।इसी कड़ी में नूरबाड़ी एससीओ राहुल सिंह वा अवर अभियन्ता राजेश कुमार,अपट्रान एसडीओ भारत सिंह वा अवर अभियंता नीलेश सिंह वा उनकी पूरी टीम इस अभियान को युद्ध स्तर पर चला रही है।साथ ही बिजली घर मे भी कैम्प लगा कर केवाईसी का कार्य जारी है।साथ साथ प्रचार के माध्यम से ये भी जानकारी दी जा रही है कि अगर कोई उपभोक्ता खुद चाहे तो उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटिड की वेबसाइड www. upenergy. in पर अपनी केवाईसी कर सकता है।इस अभियान में खास कर मज़ाहिर,भानू प्रताप सिंह उर्फ ठाकुर,मोहम्मद ख़ालिद,कल्लू,रिज़वान,जयदीप,प्रदीप, राशिद, पप्पू,श्रीकांत,बबलू,आशीष,रजपूत आदि कर्मचारी पूरी ईमानदार से अपने फ़र्ज़ को अंजाम दे रहे है।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation