अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े चंडीगढ़ के तीन युवा, चला रहे 3 मिलियन से अधिसब्सक्राइबर्स वाला फ़ूड चैनल 'फूडीवी'
देश के टॉप फ़ूड चैनल्स में से एक, 'फूडीवी' के सिर्फ यूट्यूब पर 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
हालांकि सब्सक्राइबर्स की रेस में अन्य कई चैनल्स भी हैं, लेकिन फूडीवी को जो चीज इन सभी से अलग बनाती
है, उसमें फ़ूड चैलेंजेस और कॉन्टेस्ट्स से जुड़े मनोरंजन के साथ-साथ, चैनल को चलाने वाले चंडीगढ़ के तीन
सोशल मीडिया क्रिएटर्स भी शामिल हैं।
चैनल चलाने वाले ओंकार, आदित्य और मुक्ति गौतम, केवल फूडी या फ़ूड व्लॉगर ही नहीं हैं, बल्कि ये तीनों बेहद
अलग-अलग प्रोफेशनल बैकग्रॉउंड से आते हैं। मुक्ति गौतम एक पर्यावरणविद्, सर्टिफाइड न्यूट्रिशनिस्ट और
पर्सनल ट्रेनर हैं, जबकि आदित्य एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर, सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर और डिजिटल मार्केटिंग
बैकग्राउंड वाले ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं, वहीं ओंकार सिंह रंधावा एक वकील और फिल्म डायरेक्टर हैं।
ये मल्टी-क्रिएटर्स सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग के साथ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। फ़ूड लवर्स
ने खासकर उनके "24 घंटे तक एक ही रंग के फूड्स एक्स्प्लोर" करने के कांसेप्ट को काफी पसंद किया था। उनके
इस एपिसोड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी।
तीनों का कहना है कि, "जब हमने फूडीवी की शुरुआत की थी, तो ये वाकई में काफी मजेदार था। हमने घर पर
जो भी इक्विपमेंट मिल सकते थे, उसके साथ वीडियो बनाए। हम सभी खाने के शौक़ीन थे लेकिन हमें नहीं पता था
कि फ़ूड व्लॉगिंग कैसे की जाती है। हालाँकि हमने लगातार आगे बढ़ते हुए, नए-नए प्रयोग करना जारी रखा. हम
ऑडियंश के फ़ीडबैक्स पर ध्यान देते रहे और उनके द्वारा सराहे व पसंद किए गए कंटेंट को लगातार बनाते गए।
बता दें कि ये तीनों ही क्रिएटर्स, डिजिटल क्रिएटर्स को बनाने और उनको प्रोत्साहित करने पर केंद्रित, एक एआई-
पॉवर्ड क्रिएटर टेक कंपनी, ऐनिमेटा के रोस्टर पर भी फीचर हुए हैं। यह बताता है कि कैसे क्रिएटर्स के लिए
अवसरों की कोई कमी नहीं है।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation