*रूस का यूक्रेन पर बड़ा आरोप, ड्रोन से हमला कर पुतिन की हत्या की कोशिश*
मॉस्को: रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या का प्रयास किया है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया है कि यूक्रेन ने बुधवार रात क्रेमलिन पर ड्रोन हमला किया। इसका मकसद राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना था। मॉस्को के निवासियों ने भी स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे के बाद क्रेमलिन की दीवारों के पीछे विस्फोटों की आवाज सुनी थी। इसके बाद क्रेमलिन के ऊपर आसमान में धुआं उठता दिखाई दिया था। हालांकि, इस हमले में यूक्रेन के हाथ की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। यूक्रेन से हमला करने भेजे गए ड्रोन को रूस की सेना द्वारा मार गिराने का दावा। बताया गया है कि हमले के समय पुतिन राषट्रपति भवन में नहीं थे।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation