4 भारतीय भाषाओं में 100 से ज्याcदा हॉलीवुड फिल्मों की पेशकश

डिशटीवी इंडिया ने डिशटीवी और डी2एच प्लेCटफॉर्म्स  पर ‘हॉलीवुड इंडी ऐक्टिव’ की शुरूआत की 

4 भारतीय भाषाओं में 100 से ज्याcदा हॉलीवुड फिल्मों  की पेशकश 

11 मई 2023 : भारत की प्रमुख डीटीएच कंपनी- डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने आज अपने दोनों प्ले टफॉर्म्सम, डिशटीवी एवं डी2एच पर नई वैल्यूी-ऐडेड सर्विस (वीएएस) ‘हॉलीवुड इंडी ऐक्टिव’ की शुरूआत की है। इस तरह डिश टीवी ने अपने ग्राहकों को अनूठा एवं बेहतरीन क्वॉ‍लिटी का मनोरंजन उपलब्धए कराने की अपनी कोशिशों को जारी रखा है। अपनी खुद की भाषा में कंटेंट देखने के इच्छुवक दर्शकों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये, कंपनी ने वन टेक मीडिया के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग के माध्यतम से 4 भाषाओं – हिन्दीत, तमिल, तेलुगू और मराठी में डब की गई हॉलीवुड की मशहूर एवं बेहतरीन फिल्मों  को प्रदर्शित किया जायेगा। इस सर्विस पर फिल्मोंर को डिशटीवी एवं डी2एच दोनों प्लेवटफॉर्म्सए पर बिना किसी ऐड-ब्रेक के सिर्फ 45 रूपये+टैक्सट प्रति माह की कीमत पर देखा जा सकता है। 

भारतीय बाजार में प्रादेशिक भाषाओं में रिलीज की गई ऐसी कई फिल्में  मौजूद हैं, जो बॉक्सप ऑफिस पर बहुत ज्याजदा हिट रही हैं। प्रमुख हॉलीवुड प्रोडक्श्न हाउस भी इस ट्रेंड से अछूते नहीं रहे हैं और अपनी प्रसिद्ध फिल्मोंय को उन भाषाओं में रिलीज कर रहे हैं, जिनसे भारतीय दर्शक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। हालांकि, हॉलीवुड की सभी फिल्मोंं को डब नहीं किया जाता है और न ही वे सभी प्रादेशिक भाषाओं में प्रस्तुेत की जाती हैं। इतना ही नहीं, ऐसा कोई एक सिंगल डेस्टिनेशन भी नहीं है, जहां पर विभिन्न। भाषाओं में फिल्मी मौजूद हो। डिश टीवी की आंतरिक रिसर्च में पता चला है कि अत्यहधिक मांग में रहने वाले इंटरनेशनल कंटेंट की उपलब्ध ता और दर्शक जिन कंटेंट को अपनी पसंदीदा भाषा में देखना चाहते हैं, उसमें स्पेष्ट  अंतर है। ग्राहक उन कंटेंट के साथ जुड़ाव बनाना और उसे अपनी सुविधानुसार देखना पसंद करते हैं, यही वजह है कि डिशटीवी ने इस सर्विस को लॉन्चव किया है, जो इस अंतर को भर रहा है और दर्शकों की अपनी पसंदीदा भाषा में इंटरनेशनल कंटेंट उपलब्ध  कराकर उनकी जरूरतों को पूरा कर रहा है। 

डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के सीईओ श्री अनिल दुआ ने नई सेवाओं की पेशकश किये जाने पर कहा, “अपने दर्शकों को सर्वश्रेष्ठी और विविधतापूर्ण मनोरंजक कंटेंट उपलब्धप कराने के हमारे सिद्धांत के अनुरूप, हमने हमारे प्लेषटफॉर्म पर ‘हॉलीवुड इंडी ऐक्टिव’ की पेशकश की है, जो 4 भाषाओं में विज्ञापनमुक्त  हॉलीवुड कंटेंट को उपलब्ध  कराता है। हमारे प्लेटटफॉर्म पर बड़ी संख्याी में दर्शक हिन्दीप, मराठी, तमिल और तेलुगू कंटेंट देखना पसंद करते हैं और यही कारण है कि हमने इन चार भाषाओं में डब की गई इस सर्विस को लॉन्चू करने का फैसला किया। हॉलीवुड इंडी ऐक्टिव उन दर्शकों के लिये है, जो इंटरनेशनल कंटेंट को अपनी पसंदीदा भाषा में देखना चाहते हैं। हॉलीवुड मूवीज एक ऐसा सेगमेंट है, जिसमें हमारे दर्शकों की दिलचस्पीन तेजी से बढ़ रही है। इस नई सर्विस के साथ, ग्राहक एक बेहद किफायती कीमत में अपनी पसंदीदा भाषा में 100 से ज्याखदा हॉलीवुड टाइटल्से का आनंद उठा सकेंगे।”

हॉलीवुड इं‍डी ऐक्टिव 100 से अधिक हॉलीवुड टाइटल्से को प्रदर्शित करेगा और हर महीने कई अन्य1 टाइटल्स  को बदलता रहेगा। इनमें विभिन्नी जोनर्स जैसे कि ऐक्शिन, ऐडवेंचर, क्राइम, थ्रिलर, मिस्ट्री , साई-फाई, सस्पेंास, हॉरर एवं अन्यन शामिल हैं। यह सर्विस डिश टीवी पर चैनल नंबर 337 और डी2एच पर 320 पर उपलब्ध  है। 

वर्ष 2019 में शुरू किये गये, वॉचो एक्सएक्लू्सिव द्वारा कई ऑरिजिनल शोज एवं वेब सीरीज की पेशकश की गई है, जैसे कि मनगढ़ंत, अवैध, एक्ससप्लोूज़िव, आरोप, वजह, तारा भैया जिंदाबाद, द मॉर्निंग शो, हैप्पीस, बौछार-ए-इश्कक, गुप्ता  निवास, जौनपुर, पापा का स्कूवटर और अन्य,। इतना ही नहीं, वॉचो द्वारा कोरियाई ड्रामा और विभिन्नै इंटरनेशनल शोज की पेशकश भी की जाती है। वॉचो ने हाल ही में 253 रूपये प्रति माह के अपने सिग्नेनचर प्लाशन के साथ ओटीटी एग्रीगेशन बिजनेस में कदम रखा है। 11 लोकप्रिय ओटीटी ऐेप्सी के साथ, यह एक ऑल-इन-वन ओटीटी सब्सओक्रिप्श न के लिये एक तेजी से विकसित हो रहा गो-टु-डेस्टिनेशन बन रहा है। वॉचो पर यूजर-जनरेटेड कंटेंट के लिये एक अनूठा प्लेबटफॉर्म भी है, जिसे स्वैोग के नाम से जाना जाता है। यहां पर लोग खुद का कंटेंट बना सकते हैं और अपने सामर्थ्य  का पता लगा सकते हैं। वॉचो तक विभिन्ने डिवाइसेज (फायर टीवी स्टिक, डिश स्माथर्ट, एंड्रॉयड एवं आईओएस सेलफोन्स् और डी2एच मैजिक डिवाइसेज सहित) या ऑनलाइन www.WATCHO.com के जरिये पहुंचा जा सकता है।

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation