नगांव। देश में दुर्गा पूजा को लेकर जबरदस्त माहौल है। देश भर में दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं, लेकिन असम के नगांव का दुर्गा पंडाल अनोखा है। नगांव में 11 लाख रुपये के सिक्कों से दुर्गा पंडाल को सजाया है। यह देश भर में पहला ऐसा दुर्गा पंडाल है, जिसे सिक्कों से सजाया गया है।
दुर्गा पंडाल को सजाने का काम शनि मंदिर दुर्गा पूजा संघ ने किया है। शनि मंदिर दुर्गा पूजा संघ ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक से 10 लाख रुपये के सिक्के लिए थे। उसके बाद 11 लाख रुपये के सिक्कों को प्लाई बोर्ड पर चिपकाया था। पंडाल के ऊपरी हिस्से में गोल्डन कलर के 10 रुपये के सिक्के का उपयोग किया है। उसके बाद निचले हिस्से में सिल्वर कलर के एक, दो और पांच रुपये के सिक्कों का उपयोग किया है, जिससे दुर्गा पंडाल काफी सुंदर लगने लगा। यह पंडाल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation