लखनऊ । राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान में सरस्वती पूजन एवं काव्य गोष्ठी संपन्न*
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया गया एवम काव्य गोष्ठी का आयोजन संस्थान कार्यालय में किया गया। पूजन पंडित श्री रामजी अवस्थी द्वारा किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री त्रिवेणी प्रसाद दुबे मनीष ने की। मुख्य अतिथि डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती अलका शर्मा थीं। कुशल संचालन श्री मानस मुकुल त्रिपाठी 'मानस' ने किया। कार्यक्रम का आरंभ डॉ. सुफलता त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ।
इस अवसर पर उक्त कवियों के अतिरिक्त सर्व श्री सुशील चंद श्रीवास्तव, डॉ. सीमा गुप्ता, इंद्रासन सिंह इन्दु, पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव, रेनू वर्मा रेणु, डॉ. उमेश आदित्य, श्रवण कुमार, डॉ. हरी प्रकाश हरि, विपुल कुमार मिश्रा, राजश्री दुबे, लीलाधर नायक, सुरेंद्र शर्मा, लोकेश त्रिपाठी, अमरेंद्र द्विवेदी, डॉक्टर दिनेश चंद्र अवस्थी, अनुराग सिन्हा, विजय कुमार शर्मा, मीना गौतम, बिलाल अहमद, विशाल यादव एवं डॉ. रश्मिशील आदि ने अपने अपने गीत, गजल, छंद, रचनाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्थान की महामंत्री डॉ. सीमा गुप्ता द्वारा सभी सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया, उन्होंने कहा की मां सरस्वती की असीम कृपा से ही यह कार्यक्रम सफल हुआ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ साहित्यकार अनंत प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया।
रिपोर्ट - पण्डित बेअदब लखनवी
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation