पचास हजार के इनामिया शातिर अभियुक्त को संयुक्त पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
- अवैध गांजे की तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था अभियुक्त
बांदा
पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बबेरु व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 50 हजार के इनामिया एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि 16 जुलाई 23 को थाना बबेरु क्षेत्र में ओडिशा से लाई जा रही अवैध गांजे की खेप बरामद की गई थी। जिसमें दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में वांछित अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के लिए ् पुलिस उप-महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह द्वारा प्रकरण में दो वांछित अभियुक्तों रिंकू राठी पुत्र गजेन्द्र निवासी सैदपुर थाना भोजपुर मोदीनगर जनपद गाजियाबाद व मनीष पुत्र जगबीर निवासी डालयानपान्ना थाना दुजाना जनपद झज्जर हरियाणा पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । 7 मार्च की रात्रि अभियुक्त रिंकू राठी को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुर्गा टाकीज गोलचक्कर के पास थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर लिया गया ।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation