आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत की खबर
संजय सिंह को जमानत मिली
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दी
संजय सिंह 4 अक्टूबर से जेल में थे। संजय सिंह पिछले छह महीने से दिल्ली शराब पॉलिसी मामले जेल में थे। ED ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया था। संजय सिंह की जमानत के लिए आज कोर्ट में लंबी सुनवाई हुई जिसमें संजय के वकीलों ने कोर्ट के सामने ये तथ्य प्रस्तुत किया की उनके पास से न पैसे बरामद हुए न कोई मनी ट्रेल है। सिर्फ एक सरकारी गवाह के बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया जबकि सरकारी गवाह दिनेश अरोरा ने अप्रूवर बनने से पहले कभी उनका नाम नही लिया था। कोर्ट ने ईडी को दोपहर दो बजे तक का समय दिया की अगर संजय सिंह की आगे कस्टडी लेना है तो आपको कोर्ट को बताना होगा। लंच बाद जब कोर्ट बैठी तो ED ने जमानत का विरोध नही किया और सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत मंजूर कर दी। संजय सिंह कल तक जेल से रिहा हो सकते हैं।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation