*जस्टीशिया इंटरनेशनल सोशल असोसीऐशन (एनजीओ) ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस*
नेहाल हसन मुंबई अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल ८ मार्च को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर की महिलाओं को समर्पित है। महिला दिवस के अवसर पर जस्टीशिया इंटरनेशनल सोशल असोसीऐशन (एनजीओ) ने गोवंडी स्थित अपने प्रधान कार्यालय में महिला दिवस मनाया। जस्टीशिया (एनजीओ) के संस्थापक फैज़भाई सैयद जी और संचालिका श्रीमती शोभाताई कांबले मैडम ने महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उपहार दिए और सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।
जस्टीशिया (एनजीओ) के संस्थापक फैजभाई सैयद जी ने महिला दिवस के मौके पर कहा कि, महिला के बिना घर का आंगन अधूरा लगता है। मां, बहन, बेटियां हम सभी के जीवन में अहम भूमिका निभाती हैं। औरत है तो जहान है। महिलाओं का हमारे जीवन में अहम योगदान है। अंत में जस्टीशिया (एनजीओ) की संचालिका श्रीमती शोभाताई कांबले मैडम ने महिला सशक्तिकरण के लिए एनजीओ द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जस्टीशिया (एनजीओ) के सी.ई.ओ. एडवोकेट सागर कांबले, श्री.सुबोध कांबले, श्री.नितिन मोहिते, सिमरन शर्मा, श्री.अमीन मेमन, श्री.आबाद मोहम्मद, श्री.अंकुश उबाले, श्री.अली अहमद सैयद, श्री.हैदर इमामजी एवं मैडम सुवर्णा सोनावणे ने विशेष योगदान दिया।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation