अज्ञात कारणों से लगी आग से गेहूं की फसल जली
उन्नाव नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर के मजरे गनेशखेड़ा में गेहूं की फसल में आग लग गई आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिसे ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस की मदत से आग पर काबू पाया गया किसानों में कल्लू पुत्र मन्ना नांहक्के पुत्र मन्ना मनोज पुत्र रामसजीवन विनय पुत्र चंद्र शेखर वीरेंद्र पुत्र बैजनाथ फूलचंद्र पुत्र छोटा राजू पुत्र छोटा की फसल जल गई फसल लगभग छः बीघे जली है किसान का फसल जल जाने से दुखी हैं परिवार का सहारा आग ने छीन लिया वहीं स्थानीय लेखपाल किसन यादव घटना स्थल पर पहुंच जली फसल का निरीक्षण किया और किसानों को सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिलाने की बात कही है।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation