तेज गडगड़ाहट के साथ 15 लड़ाकू विमान गुजरे और आसमान में गुम हो गए

तेज गडगड़ाहट   के साथ  15 लड़ाकू विमान गुजरे और आसमान में गुम हो गए।

बांगरमऊ उन्नाव।

  आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप के ऊपर से  तेज गडगड़ाहट   के साथ  15 लड़ाकू विमान गुजरे और आसमान में गुम हो गए। यह सभी फाइटर जेट एयर स्ट्रिप की लोकेशन ट्रेस कर बक्शी तालाब लखनऊ एयर फोर्स स्टेशन चले गए।

आज दोपहर करीब 1:30 बजे बारी-बारी से 6 सुखोई- 30 लड़ाकू विमान तेज आवाज के साथ हवाई पट्टी के रनवे से करीब दस-पंद्रह फिट ऊपर से गुजरे और आगे जाकर लखनऊ की ओर मुड़ गए। इसके बाद चार मिराज लड़ाकू विमान गरजते हुए एयर स्ट्रिप के ऊपर से निकले और पुनः यही विमान लौट कर बारी-बारी से हवाई पट्टी से करीब 50 फीट ऊपर से गुजरते हुए निकल गए।

अंत में पांच साउंड लेस एन -32 एयरक्राफ्ट बारी-बारी से हवाई पट्टी के 10 फीट ऊपर से निकले। जिन्हें दर्शक कौतूहल भरी निगाहों से देखते रहे। यह विमान धुआं छोड़ते हुए चल रहे थे और इनकी ध्वनि बहुत कम थी। बाबा की कुटिया के सामने लगे अधिकारियों के पंडाल से उद्घोषक दर्शकों को सभी विमानों की किस्म की जानकारी लाउडस्पीकर के जरिए देता रहा।

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation